आगरा। क्रिकेटर यूसुफ पठान शनिवार को परिवार साथ ताजमहल का दीदार करने के लिए पहुंचे। ताजमहल देखने के बाद वह बोले ताजमहल को जितनी बार देखो उतना ही ज्यादा सुंदर लगता है।
शनिवार को यूसुफ पठान अपनी पत्नी आफरीन और दोनों बेटों के साथ ताजमहल पहुंचे। ताजमहल पर क्रिकेटर यूसुफ पठान को देखने के बाद फैंस में उनके साथ फोटो लेने की होड़ मच गई। पुलिस ने सभी को एक-एक करके अलग किया। इसके बाद यूसुफ पठान ने परिवार के साथ ताजमहल देखा। ताजमहल के इतिहास के बारे में भी जानकारी ली। यूसुफ पठान ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया इससे पहले उन्होंने 2015 में भी ताजमहल देखा था।
यूसुफ पठान ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को बड़े अंतर से हराया था। यूसुफ ने वर्ष 2021 में क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।