लखनऊ। 2006 में अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले क्रिकेटर रविकांत शुक्ला ने यजदान बिल्डर्स पर ठगी का आरोप लगाया है, उन्होंने यजदान बिल्डर्स पर FIR दर्ज करवाई है।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी रविकांत शुक्ला का आरोप है कि यजदान बिल्डर्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। यजदान बिल्डर्स ने उन्हें अवैध जमीन पर बने अपार्टमेंट में फ्लैट बेच दिया है। इसकी जानकारी यजदान बिल्डर्स को पहले से ही थी। फिर भी इसके बावजदू 71 लाख रुपए में फ्लैट बेच दिया।
रविकांत शुक्ला का कहना है, “वो जब यजदान बिल्डर्स से रुपए मांग रहे हैं तो वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। यजदान बिल्डर्स का बनाया गया फ्लैट लखनऊ विकास प्राधिकरण यानी LDA के मानके के खिलाफ तैयार किया गया है।” विकांत शुक्ला ने लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली में शिकायत दी है।
हजरतगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश मिश्रा ने बताया, “क्रिकेटर रविकांत शुक्ला के शिकायत पर सयाम यजदानी, फहद यजदानी, अलीम चौधरी, शराफत अली, श्रुति और फजी अहमद के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है।”
रविकांत लखनऊ में हजरतगंज के डालीबाग इलाके में बटलर रोड स्थित केके अपार्टमेंट में रहते हैं। कुछ दिन पहले हजरतगंज में अलाया अपार्टमेंट गिर गया था। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई। इसमें यजदान बिल्डर्स का नाम सामने आया।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.