अमरोहा: क्रिसमस पर चल रहा था धर्मांतरण का खेल, मौके पर पहुंचे बजरंग दल के लोग

Regional

अमरोहा। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पटवाई थाना क्षेत्र के सोहना गांव में क्रिसमस पर गांव के एक परिवार में धर्मगुरु द्वारा लगभग 100 लोगों का धर्मांतरण कराया जा रहा था। धर्मांतरण की जानकारी मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया।शिकायत के बाद पुलिस ने धर्मगुरु को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोप है कि रविवार को क्रिसमस के अवसर पर सोहना गांव में धर्मगुरू टैंट के अंदर बैठे लगभग सौ लोगों का धर्मांतरण करा रहा था। धर्मांतरण की खबर मिलते ही पटवाई कस्बे के बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ता गांव में पहुंच गए। सूचना के बाद पुलिस की मौके पर पहुंच गई और धर्मगुरु को गिरफ्तार करके थाने ले गई। बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने वीडियो बना कर पुलिस को सौंप दी।पुलिस ने एक घंटे तक धर्मगुरु से पूछताछ की।

पटवाई थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया है। धर्म गुरु उनके हिरासत में है। जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। धर्म परिवर्तन कराने की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली हुई है।


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.