पश्चिम बंगाल: प्रैक्टिस टेस्ट पेपर में ‘आज़ाद कश्मीर’ के जिक्र पर विवाद

National

बंगाल बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस प्रैक्टिस टेस्ट पेपर के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं और ममता बनर्जी की सरकार पर ‘भारत विरोधी मानसिकता तैयार करने’ का आरोप लगाया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार ये प्रैक्टिस टेस्ट पेपर सरकारी संस्था पश्चिम बंगाल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन ने प्रकाशित किए हैं.

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार ने आरोप लगाया है कि प्रश्न सेट करने वाला ‘आंतकवाद को बढ़ावा’ दे रहा है.

उन्होंने कहा, “पेपर सेटर राष्ट्र विरोधी है. वो आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है. ये शर्मनाक है. पश्चिम बंगाल के शिक्षा मंत्री को उन्हें लिखना चाहिए और टेस्ट पेपर सेल को बंद कर देना चाहिए. मैं केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय को इस घटना के बारे में अवगत कराऊंगा और इसका संज्ञान लिया जाएगा.”

हालांकि तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता रिजू दत्ता ने इस टेस्ट पेपर को एक व्यक्ति की गलती करार दिया है और कहा है कि राज्य सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर रही है.

Compiled: up18 News