गाजियाबाद पुलिस ने बीते साल प्रेम संबंध में हुए एक महिला के हत्याकांड में अब भ्रामक ट्वीट करने पर एक ट्विटर हैंडल पर FIR की है। खास बात है कि ये ट्विटर हैंडल यूट्यूबर मनीष कश्यप पैरोडी के नाम से बना है, जो तमिलनाडु के बारे में झूठी खबरें फैलाने के आरोप में NSA के तहत जेल में बंद है। गाजियाबाद पुलिस ट्विटर से ये पता करने में जुटी है कि उक्त अकाउंट को कौन चला रहा है।
ACP बोले– सौहार्द बिगाड़ने का किया प्रयास..
ACP रवि कुमार सिंह ने कहा, “17 सितंबर 2022 को थाना नंदग्राम क्षेत्र में हुई महिला की हत्या के संबंध में मुकदमा दर्ज है। चार्जशीट भी कोर्ट में जा चुकी है। इस घटना को ट्विटर हैंडल द्वारा तोड़ मरोडकर सोशल मीडिया में पेश किया गया है, जो कुछ ही समय में काफी वायरल हो गई। इससे सांप्रदायिक वी सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया गया है। पुलिस ने तुरंत इसे संज्ञान में लेते हुए उक्त ट्विटर हैंडल के विरुद्ध थाना नंदग्राम पर एक मुकदमा पंजीकृत करते हुए जांच शुरू कर दी है।”
शक में किया था प्रेमिका का मर्डर..
नंदग्राम थाना क्षेत्र के दीनदयालपुरी में 17 सितंबर 2022 रात सुमन उर्फ आशा की सोते वक्त कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस वारदात में उसका प्रेमी नदीम गिरफ्तार हुआ था। नदीम के अनुसार, वारदात से एक साल पहले उसकी सुमन से मुलाकात हुई थी। सुमन अपने पति और बच्चों से अलग रहती थी। फिर उसे नदीम से मुहब्बत हो गई। नदीम का कहना है कि वो सुमन पर काफी पैसा खर्च करता था। इसके बावजूद सुमन कई और युवकों से फोन पर बात करती थी, ऐसा उसको शक था। कई बार समझाने पर भी वो नहीं मानी, जिसके बाद इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया था।
फैक्ट्स से इतर कंटेंट लिखा था ट्वीट में….
इस घटना के विपरीत मनीष कश्यप पैरोडी नामक ट्विटर हैंडल के ट्वीट में बताया गया है कि “प्रेमी नदीम ने लोहे की रॉड नीचे से डालकर मुंह में निकाल दी। गाजियाबाद की बेहद तेज तर्रार सुमन उर्फ आशा रोजाना नदीम के पास जूस पीने जाती थी। जूस पीते पीते कब नदीम से मुहब्बत हुई, पता नहीं चला। नदीम ने धर्म परिवर्तन को बोला तो आशा ने मना कर दिया। अंजाम सबके सामने है।”
Compiled; up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.