राजस्थान के अलवर में कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक ऐसा विवादित बयान दिया जिसका लेकर बवाल मच सकता है. उन्होंने कहा है कि हमने देश को आज़ादी दिलायी और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी तक दी हमारे पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया ? आपके घर में किसी ने देश के लिए जान दी है क्या? क्या (किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है? नहीं….
कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम चीन के आक्रमण पर चर्चा चाहते हैं लेकिन वह (सरकार) चर्चा के लिए तैयार नहीं है. वह बाहर शेर जैसे बात करते हैं लेकिन असल में वह चूहे की चाल चलते हैं. हम देश के साथ हैं लेकिन सरकार जानकारी छुपा रही है.
ये नहीं चाहते हैं कि देश के गरीब का बच्चा अंग्रेजी सीखे
जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि ये नहीं चाहते हैं कि देश के गरीब का बच्चा अंग्रेजी सीखे. मैं ये नहीं कहता कि हिंदी या अन्य भाषाएं नहीं सीखनी चाहिए मगर आपको दुनिया के दूसरे देशों से बात करनी है तो वहां हिंदी काम नहीं आएगी, वहां अंग्रेजी ही काम आएगी.
Compiled: up18 News