प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर अभद्र टिप्पणी करने वाले मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को पन्ना पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.
गिरफ़्तारी दमोह ज़िले में पटेरिया के आवास से की गई. सोमवार को पन्ना के पवई थाने में पटेरिया के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की गई थी.
कांग्रेस ने ख़ुद को पटेरिया के इस बयान से पूरी तरह अलग कर लिया है और साथ ही ये भी कहा है कि ऐसे बयान स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
पन्ना पुलिस सुबह चार बजे पटेरिया के आवास पर पहुंची और लगभग साढ़े पांच बजे राजा पटेरिया को गिरफ़्तार कर लिया गया. उन्हें मंगलवार सुबह न्यायालय में पेश किया जाएगा.
इससे पहले एक वीडियो सामने आया था जिसमें पटेरिया पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहते दिख रहे थे. उन्होंने कहा, “मोदी देश को धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देंगे जिससे दलित, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की जिंदगी ख़तरे में होगी.”
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.