अदानी मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने फिर की जेपीसी जांच की मांग

Politics

राहुल गांधी ने कहा, ”सिर्फ़ एक व्यक्ति को प्रधानमंत्री इस तरह से क्यों प्रोटेक्ट कर रह रहे हैं. क्यों एक शख़्स जो मोदीजी के बहुत करीब है, उसे अपने शेयर प्राइस बढ़ाने के लिए अरबों डॉलर्स का निवेश करने दिया जा रहा है. ये शख़्स फिर इसी पैसे से देश में एयरपोर्ट्स और बंदरगाह आदि पर कब्ज़ा कर रहा है. आख़िर इस मामले की जांच क्यों नहीं हो रही है. इसकी जेपीसी से जांच कराई जानी चाहिए.”

उन्होंने कहा- ”प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं, मामले की जांच के आदेश क्यों नहीं दे रहे हैं, उन्हें इस मामले में खुद को बेदाग साबित करना होगा.”

राहुल गांधी ने कहा कि भारत में जी-20 की बैठक हो रही है, ये भारत की छवि का सवाल है इसीलिए हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं.

अमेरिकी अरबपति व्यवसायी जॉर्ज सोरोस की ओर से वित्त पोषित संस्था ‘ऑर्गनाइज़्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट’ (ओसीसीआरपी) ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया गया है कि अदानी परिवार के क़रीबियों ने भारतीय शेयर मार्केट में लाखों डॉलर निवेश करके अदानी समूह की कंपनी के शेयर खरीदे.

Compiled: up18 News