प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव व सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा के बाद सोमवार को कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम जिला कारागार में बंद आजम खां से मुलाकात करने पहुंचे। मुलाकात के बाद कारागार से बाहर निकले प्रमोद कृष्णम ने बताया कि वह आजम से मिलकर कोई रणनीति बनाने नहीं आए थे बल्कि उनका हालचाल जानने आए थे।
उन्होंने कहा कि आजम खां पर बहुत ज्यादती हुई है। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ एक साधु हैं। साधु होने के नाते उनका हृदय विराट होना चाहिए। उनका भाव समदर्शी होना चाहिए। उनके राज में निर्दोष पर जुर्म होना अपने आप में अन्याय है।
उन्होंने कहा कि आजम खां ने काफी देर उनसे मुलाकात कर बातचीत की। इस दौरान आजम ने उनको खजूर भी खिलाया। प्रमोद कृष्णम ने आजम खां को गीता भी भेंट की। कृष्णम ने कहा कि गीता धर्म और सत्य का ग्रंथ है। असत्य पर सत्य की विजय का ग्रंथ है।
आचार्य ने कहा कि वह कांग्रेस की तरफ से मुलाकात करने नहीं आए हैं। न ही सियासत करने आए हैं। जेल से रिहा होने के बाद आजम खां से सियासत पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि आजम उनके अच्छे दोस्त रहे हैं। उनका फर्ज बनता है कि संकट की घड़ी में अपने दोस्त से मुलाकात करने पहुंचे। इसमें सियासत करना उचित नहीं है। जब से आजम खां के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी से मुंह फेरना शुरू किया है तब से हर पार्टी आजम खां को अपनी ओर लाने में जुटी है।
इससे पहले ओवैसी ने भी आजम खां को पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था। इसके बाद कांग्रेस के दिग्गज नेता कहे जाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम सोमवार को मुलाकात करने के लिए जिला कारागार पहुंचे हैं।
चार दिन पहले ही समाजवादी पार्टी से नाराज माने जाने वाले शिवपाल यादव आजम खां से मिलने पहुंचे थे। इसके बाद से लगातार मुलाकातों का दौर जारी है।
-एजेंसियां