कन्हैया कुमार की दिल्ली की उत्तर-पूर्वी सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बिहार के बेगूसराय से सांसद गिरिराज सिंह ने टिप्पणी की है. गिरिराज सिंह केंद्र सरकार में मंत्री भी हैं.
कन्हैया कुमार ने पिछला चुनाव बेगूसराय में गिरिराज सिंह के ख़िलाफ़ लड़ा था. इस बार कांग्रेस ने उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से टिकट दिया है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट से कन्हैया की उम्मीदवारी पर गिरिराज ने कहा है, “कांग्रेस के पास उम्मीदवार की कमी है, चेहरे की कमी है, जितने रिजेक्टेड हैं उन सबको लेकर झुनझुना बजा रहे हैं, जिसको जहां से चाहें लड़ाये, दुनिया की कोई ताक़त नहीं है जो मनोज तिवारी को हरा दे.”
गायक मनोज तिवारी उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी के सांसद हैं. कन्हैया कुमार इस सीट पर अब मनोज तिवारी को टक्कर देंगे.
दिल्ली की जेएनयू यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव जीतने के बाद चर्चा में आए कन्हैया कुमार इस समय कांग्रेस पार्टी की कार्य समिति के सदस्य हैं.
अपनी उम्मीदवारी पर उन्होंने कहा, “मैं दिल्ली प्रदेश कार्यसमिति का आभार व्यक्त करता हूं. पार्टी के इस निर्णय से ये संदेश जाएगा कि हम मज़बूती से चुनाव लड़ रहे हैं. मैं कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद करता हूं. उन्होंने मुझे दिल्ली से उम्मीदवारी के योग्य समझा है.”
कन्हैया ने कहा, ‘हम न्याय की बात कर रहे हैं, युवाओं के लिए न्याय, महिलाओं के लिए न्याय, या किसी भी तरह का अन्याय जो हो रहा है. हम अपने न्याय पत्र को लागू करने का प्रयास करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे.’
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.