देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार और परिवारवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में वीर सावरकर को भी नमन किया। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम से इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है।
भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हमने इतिहास से सबक लिया है। हमारे जो 75 साल गुजरे हैं, उसमें भ्रष्टाचार और परिवारवाद ने देश को खोखला किया है। इसी को खत्म करने का प्रयास करना है। इसके अलावा देश को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री ने 5 संकल्प दिए हैं।
दुष्यंत गौतम ने कांग्रेस पर भी बड़ा हमला बोला। उन्होने कहा कि हम जो कार्यक्रम कर रहे हैं, उससे कांग्रेस का पर्दाफाश होना है, इसलिए वो अपने को बचा रही है। दुष्यंत गौतम ने कहा कि इतिहास देख लीजिए, अंग्रेजों ने जो हमारे शहीदों को फांसी दी हैं, उनमें बेरिस्टर इन्हीं के लोग हुआ करते थे।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने भाषण में कई महापुरुषों सहित वीर सावरकर को भी याद किया था। कांग्रेस पार्टी और उसके कई नेता अक्सर वीर सावरकर पर कटाक्ष करते रहे हैं।
-एजेंसी