मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 में भी हर बार के चुनाव की तरह इस बार भी राम मंदिर की एंट्री हो गई है। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी लाभ पाने के लिए सूबे की आर्थिक राजधानी इंदौर में राम मंदिर के निर्माण का श्रेय लेते हुए होर्डिंग्स लगवाए हैं। जिसपर प्रदेश में राजनीति शुरु हो गई है।
इस संबंध में मध्य प्रदेश कांग्रेस की ओर से चुनाव आयोग में शिकायत भी की गई है। कांग्रेस ने आयोग से की शिकायत में आचार संहिता का उल्लंघन करार देते हुए होर्डिंग हटाएं जानें की मांग की है। बता दें कि शहर के कई इलाकों में राम मंदिर के साथ पीएम मोदी की तस्वीर लगे होर्डिंग लगे हैं, जिनपर लिखा है कि ‘भव्य राम मंदिर बनकर हो रहा तैयार, फिर, इस बार भाजपा सरकार।’
इस संबंध में कांग्रेस नेता राकेश सिंह यादव ने चुनाव आयोग को एक शिकायती पत्र लिखा है। पत्र में लिखा है कि भाजपा द्वारा निर्माणाधीन राम मंदिर के चित्र का दुरुपयोग करके मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। इसपर तत्काल प्रकरण दर्ज किया जाए और जहां जहां भ ये पोस्टर लगाए गए हैं उन्हें तत्काल हटाया जाए।
भाजपा का पलटवार
मध्य प्रदेश में लगे श्री राम मंदिर होर्डिंग्स की शिकायत कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग से की है। इस शिकायत के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर नजर आ रही है। वहीं आज प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि ‘राम मंदिर के होर्डिंग्स से श्रीमान करप्शन नाथ के पेट में दर्द क्यों हो रहा है। उन्हें किसी ने मना थोड़ी किया है कांग्रेस भी लगाए राम मंदिर के होर्डिंग्स।’
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.