वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कुल 201 किलोग्राम वज़न उठाकर महिलाओं के 49 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीत लिया. भारत का यह तीसरा मेडल और पहला गोल्ड मेडल रहा
चानू ने स्नैच राउंड के बाद 12 किलोग्राम की भारी-भरकम बढ़त बना ली थी. स्नैच में उन्होंने 88 किलोग्राम वज़न उठाया जबकि क्लीन और जर्क में 113 किलोग्राम वज़न उठाया. उन्होंने इस कैटेगरी में रिकॉर्ड बनाया है. ये इस कैटेगरी में स्नैच का गेम्स रिकॉर्ड भी है.
मीराबाई टोक्यो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट हैं. यहां 49 किलोग्राम वेट कैटेगरी में यहां उनसे गोल्ड की उम्मीद थी.
और क्या-क्या हुआ
भारतीय मुक्केबाज़ संजीत अच्छे प्रदर्शन के बावजूद 92 किलोग्राम वर्ग में सामोन के मुक्केबाज़ पीएफ एटो लिउ से 2-3 से हार गए.
मुक्केबाज़ मोहम्मद हुसामुद्दीन ने फेदरवेट कैटेगरी में दक्षिण अफ्रीका के अमजोले डाययी को 5-0 से हराकर अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की कर ली.
भारत आठवें पायदान पर
इस तरह 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 1 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत कॉमनवेल्थ खेलों में आठवें नंबर पर पहुंच गया है.
नंबर एक के पायदान पर 13 गोल्ड, 8 सिल्वर और 11 ब्रॉन्ज़ जीतकर कुल 32 मेडल के साथ ऑस्ट्रेलिया है. दूसरे नंबर पर 7 गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज सहित कुल 13 मेडल के साथ न्यूज़ीलैंड है.
बिंदियारानी देवी ने जीता सिल्वर मेडल
भारत की बिंदियारानी देवी ने 2022 के कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को चौथा मेडल दिलाया. वेटलिफ्टिंग में महिलाओं की 55 किलोग्राम कैटेगरी में कुल 202 किलोग्राम का भार उठाकर उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है.
बिंदियारानी ने स्नैच में 86 किलोग्राम वज़न उठाया जबकि क्लीन एंड जर्क में कॉमनवेल्थ खेलों का रिकॉर्ड बनाते हुए 116 किलोग्राम भार उठाया.
इस मुक़ाबले में नाइजीरिया की अदिजत ओलारिनोय ने उनसे केवल एक किग्रा ज़्यादा भार उठाकर गोल्ड मेडल जीत लिया.
किसान की बेटी बिंदियारानी देवी मणिपुर की रहने वाली हैं. मेडल जीतने के बाद उन्होंने कहा, ”यह मेरा पहला राष्ट्रमंडल खेल है. मैं सिल्वर जीतने के साथ ही रिकॉर्ड को लेकर बहुत खुश हूं.”
उन्होंने आगे कहा, ”मैं 2008 से 2012 तक ताइक्वांडो खेलती थी लेकिन लंबाई की समस्या के चलते वेटलिफ्टिंग करने का फैसला किया. लोगों ने कहा कि मेरी लंबाई वेटलिफ्टिंग के लिए आदर्श है.”
अब तक के चारों मेडल वेटलिफ्टिंग में आए
भारत को 2022 के कॉमनवेल्थ खेलों का पहला पदक संकेत सरगर ने दिलाया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में ही 55 किलोग्राम की कैटेगरी में कुल 248 किलोग्राम का भार उठाकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
उनके बाद वेटलिफ्टिंग में ही गुरुराज पुजारी ने 61 किलोग्राम की कैटगरी में कुल 269 किलो का भार उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया. यह भारत का तीसरा पदक रहा.
आज भारत की इन मुक़ाबलों पर रहेगी ख़ास नज़र
कॉमनवेल्थ खेलों का रविवार को तीसरा दिन है. लोगों की नज़रें महिला क्रिकेट में पाकिस्तान के साथ मुक़ाबले पर होंगी. ग्रुप ‘ए’ का यह टी20 मुक़ाबला भारतीय समय के अनुसार शाम 3.30 बजे खेला जाएगा.
आज पुरुष हॉकी के पूल ‘बी’ के मैच में भारतीय टीम घाना से भिड़ेगी. यह मैच रात 8.30 बजे खेला जाएगा.
आज भी वेटलिफ्टिंग के कई मैच होने हैं. दोपहर बाद दो बजे पुरुषों के 67 किलोग्राम भार वर्ग के फ़ाइनल में जेरेमी अपना खेल दिखाएंगे. वहीं पोपी हज़ारिका महिलाओं के 59 किलोग्राम भार वर्ग के फ़ाइनल में शाम 6.30 बजे खेलेंगी. देर रात 11 बजे अचिंता शिउली पुरुषों के 73 किलोग्राम के फ़ाइनल मैच में खेलेंगे.
मुक्केबाज़ी में आज शाम 4.45 बजे निखत ज़रीन का महिलाओं के 50 किलोग्राम कैटेगरी में हेलेना इस्माइल बगाओ से मुक़ाबला होना है. शाम 5.15 बजे शिव थापा 63.5 किलोग्राम वर्ग में रेसे लिन्च से भिड़ेंगे.
देर रात 12.15 बजे पर 75 किलोग्राम कैटेगरी में सुमित, कैलम पीटर्स के ख़िलाफ़ खेलेंगे. वहीं देर रात एक बजे 92 किलोग्राम की कैटेगरी में सागर का मुक़ाबला मैक्सिम येग्नोंग न्जेयो से होने वाला है.
बैडमिंटन में रात 10 बजे क्वार्टर फ़ाइनल मैच में भारत की मिक्स टीम का मैच दक्षिण अफ्रीका से होना है. टेबल टेनिस में पुरुष टीम क्वार्टर फ़ाइनल मुक़ाबले में बांग्लादेश से खेलेगी.
स्क्वैश में सौरव घोषाल का मुक़ाबला डेविड बी से शाम 6.45 बजे है.
तैराकी में साजन प्रकाश पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाई मैच में 3.07 बजे हिस्सा लेंगे. साजन प्रकाश देर रात 11.58 बजे पुरुषों के 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा का फ़ाइनल खेलेंगे. श्रीहरि नटराज रात 11.37 पर पुरुषों के 50 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफ़ाइनल मैच में खेलेंगे.
साइक्लिंग में दोपहर बाद 2.32 पर रोनाल्डो, डेविड, एसो और रोजित पुरुषों के स्प्रिंट का क्वालिफिकेशन मैच खेलेंगे. शाम 4.20 बजे नमन कपिल पुरुषों के 15 किलोमीटर स्क्रैच रेस में भाग लेंगे. मयूरी लूटे रात 9.02 पर महिलाओं का 500 मीटर टाइम ट्रायल मैच खेलेंगी.
इनके अलावा जिम्नास्टिक्स, लॉन बॉल, ट्रायथलॉन के भी कई मुक़ाबले आज होने हैं.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.