बर्मिंघम। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की प्रतियोगिता के पहले दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम दोनों को हार का सामना करना पड़ा था।
दूसरे मुकाबले में अब भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हैं। यह मुकाबला भी बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम भारत की दमदार गेंदबाजी और फील्डिंग के सामने 99 रन पर ही ढेर हो गई।
भारतीय टीम को जीत के लिए अब महज 100 रनों की जरूरत है। इस मुकाबले की शुरुआत बारिश के कारण देरी से हो पाई और मैच में दो ओवर भी घटा दिए गए। अब यह मैच 18-18 ओवर का खेला जाएगा अगर बीच में बारिश कोई बाधा नहीं डालती है तो।
दोनों टीमों को पहली जीत की तलाश है। भारत को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया था तो पाकिस्तान को नई टीम बारबाडोस ने 15 रनों से मात दे दी थी। भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस ग्रुप ए में हैं। भारत के लिए सेमीफाइनल के लिहाज से आज का मुकाबला जीतना बेहद जरूरी है।
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.