अब नंदिता दास की फिल्म में लीड रोल निभाएंगे कॉमेडियन कपिल शर्मा

Entertainment

नेटफ्लिक्स के शो कपिल शर्मा आई एम नॉट डन येट के बाद कपिल शर्मा के करियर में एक और अहम पड़ाव आया है। कपिल शर्मा अब जानी-मानी अभिनेत्री और निर्देशक नंदिता दास की अगली फिल्म का हिस्सा बने हैं, जिसमें कपिल एक लीड रोल निभाने वाले हैं। इस फिल्म का निर्माण अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स कर रहे हैं।

कपिल फिल्म में फूड डिलीवरी राइडर का रोल निभा रहे हैं, जबकि शहाना गोस्वामी उनकी पत्नी के रोल में हैं। फिल्म की शूटिंग फरवरी के अंत में भुवनेश्वर में शुरू की जायेगी। फिल्म को लेकर कपिल शर्मा कहते हैं, “मैं इस प्रोजेक्ट को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं इसलिए नहीं कि मैं एक फिल्म कर रहा हूं बल्कि इसलिए कि मैं नंदिता दास की फिल्म कर रहा हूं, जिन्हें मैंने एक एक्टर और डायरेक्टर दोनों के रूप में देखा है। उनके पास चीजों को देखने का एक बहुत ही अलग और गहरा नज़रिया है इसलिए एक एक्टर के रूप में मेरा काम सिर्फ वही करना है, जो वो मुझसे कहती हैं। उनका काम मेरे काम से बहुत अलग है और मुझे खुशी है कि दर्शकों को मेरी एक नयी साइड देखने को मिलेगी।”

वैसे, कपिल शर्मा और नंदिता की जुगलबंदी वाकई देखने वाली होगी, क्योंकि दोनों ही सिनेमा की अलग धारा के कलाकार रहे हैं। जहां कपिल की ऑनस्क्रीन इमेज एक कॉमेडियन की है, वहीं नंदिता बता दें, नंदिता की फिल्मोग्राफी गंभीर और कंटेंट प्रधान फिल्मों से भरी पड़ी है।

बतौर निर्देशक नंदिता की डेब्यू फिल्म फिराक है। 2018 में आयी उनकी फिल्म मंटो सआदत हसन मंटो की बायोपिक थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लीड रोल निभाया था।

इस फिल्म और कपिल को चुनने को लेकर नंदिता दास कहती हैं, ”फिल्म में वही दिखाने की कोशिश की गई है कि आम लोगों की नजरों में क्या छिपा है और इसके लिए बहुत ही जबरदस्त कास्ट और क्रू एक साथ आए हैं। एक दिन मेरी स्क्रीन पर कपिल शर्मा अचानक से उभरकर सामने आ गये।

मैंने उनका शो नहीं देखा है, लेकिन मैं उन्हें पूरी तरह से ‘आम आदमी’ को रीप्रेजेंट करते हुए देख सकती थी, भले ही वो इनमें से एक नहीं हैं। मुझे यकीन है कि वो अपनी स्वाभाविक बेबाकी से खुद के साथ बाकी सभी को भी हैरान कर देंगे।”

फिराक में नंदिता के साथ काम कर चुकीं शाहाना गोस्वामी कहती हैं- “फिराक के बाद मैं फिर से नंदिता के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं और कपिल के साथ काम करने के लिए भी एक्साइटेड हूं, क्योंकि मुझे पता है कि वो इस कैरेक्टर में एक सहजता लाएंगे।” प्रोड्यूसर समीर नायर का कहना हैं, “फिल्म ‘साधारण’ लोगों के जीवन को दर्शाती है, जो वास्तव में इस देश को और हमारी अर्थव्यवस्था को चलाते हैं। जब हम अपने नायक को एक इंडिफरेंट डिजिटल क्रम में संघर्ष करते हुए देखते हैं, तो वो मैन वर्सेज मशीन होता है, लेकिन मानवीय दृष्टिकोण के साथ।”

-एजेंसियां


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.