नई दिल्ली/मुंबई (अनिल बेदाग): बिना कैलोरी वाला ड्रिंक कोका-कोला ज़ीरो शुगर अब स्विगी इंस्टामार्ट के साथ साझेदारी करते हुए लोगों तक तुरंत ताजगी पहुंचाने के लिए तैयार है। कंपनी ने एक बार फिर लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ को इस अभियान का चेहरा बनाया है। इस साझेदारी के जरिए ग्राहक अब केवल 10 मिनट में अपने पसंदीदा कोका-कोला ज़ीरो शुगर का स्वाद ले सकेंगे।
“लाइफ इंटरप्टेड, टेस्ट अनइंटरप्टेड” टैगलाइन के तहत पेश किए गए इस अभियान में दो मजेदार विज्ञापन बनाए गए हैं।
पहले विज्ञापन में एक हॉरर फिल्म की रात का दृश्य दिखाया गया है, जहां एक खाली कोक ग्लास की आवाज से माहौल बिगड़ जाता है। ऐसे में टाइगर स्विगी इंस्टामार्ट से कोका-कोला ज़ीरो शुगर ऑर्डर करते हैं और कुछ ही मिनटों में ड्रिंक पहुंचकर पूरे माहौल को फिर से संजीवनी दे देता है।
दूसरे विज्ञापन में टाइगर का एक रोमांटिक प्रपोज़ल उनके भाई के शोर के कारण बिगड़ने वाला होता है, लेकिन वे तुरंत कोक ज़ीरो ऑर्डर कर लेते हैं और कुछ ही समय में ठंडी-ठंडी ताजगी माहौल को फिर से खास बना देती है। दोनों विज्ञापन रोजमर्रा की रुकावटों को हल्के-फुल्के अंदाज में दिखाते हैं और यह बताते हैं कि स्विगी इंस्टामार्ट के जरिए कोका-कोला ज़ीरो शुगर की ताजगी हमेशा बनी रहती है।
कोका-कोला टी एम के सीनियर डायरेक्टर कार्तिक सुब्रमण्यिन ने कहा, ‘’आज के उपभोक्ता कम या बिना कैलोरी वाले विकल्पों को प्राथमिकता दे रहे हैं। कोका-कोला ज़ीरो शुगर, बिना चीनी के वही ताजगी और स्वाद देता है, जो कोका-कोला के लिए जाना जाता है। स्विगी इंस्टामार्ट के साथ हमारी साझेदारी से उपभोक्ता अब मिनटों में कोक ज़ीरो का स्वाद ले सकते हैं। यह अभियान बेहतरीन स्वाद, सुविधा और हर पल के आनंद का प्रतीक है।‘’
कोका-कोला इंडिया के चीफ कस्टमर ऑफिसर अभिषेक गुप्ता ने कहा, ‘’आज के उपभोक्ता त्वरित सुविधा और तत्काल संतुष्टि चाहते हैं, जिसके चलते क्विक कॉमर्स उनकी जरूरत बन गया है। स्विगी के साथ साझेदारी कर हम त्वरित डिलीवरी के ज़रिए डाइट और लाइट श्रेणी के पेय उत्पादों का विस्तार कर रहे हैं, ताकि उपभोक्ता तेज डिलीवरी के साथ अपने पसंदीदा ड्रिंक का आनंद उठा सकें।
स्विगी इंस्टामार्ट के एसवीपी और चीफ बिजनेस ऑफिसर हरि कुमार गोपीनाथ ने कहा, ‘’इंस्टामार्ट में हम हमेशा उपभोक्ताओं की बदलती पसंद के अनुरूप नए उत्पाद लाने के लिए उत्साहित रहते हैं। कोक ज़ीरो बेहतरीन स्वाद के साथ बिना चीनी का अनुभव देता है और हम इसे 10 मिनट की त्वरित डिलीवरी के ज़रिए उपभोक्ताओं तक पहुँचा रहे हैं, ताकि वे बिना अतिरिक्त कैलोरी के अपने पसंदीदा ड्रिंक का आनंद उठा सकें।‘’
कैंपेन के क्रिएटिव्स, संकेत औधी और जावेद अहमद (टैलेंटेड) ने कहा, ‘’क्विक कॉमर्स आज उस गति का नाम है जिसमें आप सोचते ही चीजें ऑर्डर कर सकते हैं। भले ही एक कोक ज़ीरो के साथ ट्राइपॉड का ऑर्डर करना थोड़ा अजीब लगे, लेकिन इसमें भी एक खूबसूरती है। हमने इस अभियान में कोका-कोला ज़ीरो शुगर को रोजमर्रा की छोटी-छोटी बाधाओं में मजेदार अंदाज में पेश किया है। निर्देशक रायन मेंडोंका के शानदार निर्देशन के साथ लगभग खाली गिलास से उपजी हलचल को बेहद मनोरंजक तरीके से दिखाया गया है, क्योंकि ज़िंदगी कभी सही मौके का इंतजार नहीं करती।‘’
यह कैंपेन डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर बड़े स्तर पर प्रसारित किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग कोका-कोला ज़ीरो शुगर के बेहतरीन स्वाद और स्विगी इंस्टामार्ट की तेज डिलीवरी के संयोजन का अनुभव कर सकें। इस साझेदारी के ज़रिए ताजगी अब पहले से कहीं ज्यादा आसानी से उपलब्ध हो गई है।
कैम्पेन लिंक –
(हॉरर मूवी नाइट)
(टाइगर्स रोमांटिक प्रपोजल)
-up18News