मैनपुरी। उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासत चरम पर है। भारतीय जनता और समाजवादी पार्टी के नेताओं के बीच बयानबाजी तेज है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपचुनाव के प्रचार अभियान की कमान अपने हाथों में संभाल ली है। सीएम ने शनिवार को उपचुनाव के लिए प्रचार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मांगा। सीएम ने खैर से सुरेंद्र दिलेर, सीसामऊ से सुरेश अवस्थी और करहल से अनुजेश यादव के लिए प्रचार किया।
सीएम योगी शनिवार को मैनपुरी के करहल पहुंचे। सीएम ने करहल में रैली को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव पर तंज कसा। सीएम ने कहा कि कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है,जो जिंदगी भर उनके साथ जुड़ जाती है। बबुआ (अखिलेश यादव) अभी बालिग नहीं हुआ है, इसलिए कभी-कभी ऐसा काम कर देता है, जिससे मैनपुरी वालों के सामने भी संकट खड़ा हो जाता है।
सीएम ने सपा कार्यकर्ताओं द्वारा पहनी जाने वाली लाल टोपी पर तंज कसते हुए कहा कि लाल टोपी-काले कारनामे को पनपने मत दीजिए। यह लोग षडयंत्र कर रहे हैं और फिर से उत्तर प्रदेश को अराजकता में धकेल देंगे।
सीएम योगी ने कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) हमेशा कांग्रेस का विरोध करते थे। वह कहते थे कि धोखे से भी इसके साथ नहीं रहना है, लेकिन सपा अब नेताजी के मूल्यों-आदर्शों से खुद को दूर कर चुकी है। सीएम ने कहा कि सपा नेतृत्व के कृत्यों से मुलायम सिंह यादव को कष्ट हो रहा होगा कि उनका सपूत सपा को कांग्रेस के पास गिरवी रखकर पार्टी का सत्यानाश करने पर उतारू हो गया है।सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी कांग्रेस की गोदी में खेल रही है जबकि कांग्रेस ने ही आपातकाल में नेताजी को जेल में बंद किया था।
बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के गठबंधन पर राजनीतिक विरोधियों ने अखिलेश यादव को बबुआ और बसपा मुखिया मायावती को बुआ नाम दिया था। सपा ने करहल से अखिलेश यादव के भतीजे तेजप्रताप यादव को प्रत्याशी बनाया है। यूपी की फूलपुर,गाजियाबाद, मझवां, खैर, मीरापुर, सीसामऊ, कटेहरी, करहल और कुंदरकी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.