प्रयागराज की घटना पर सदन में सीएम योगी ने सपा मुखिया की बोलती की बंद

Politics

उन्होंने कहा, “ये जो अपराधी और माफिया हैं आखिर ये पाले किसके द्वारा गए हैं? क्या ये सच नहीं है कि जिसके खिलाफ एफ़आईआर दर्ज है उन्हें समाजवादी पार्टी ने सांसद बनाया था? आप अपराधी को पालेंगे और उसके बाद आप तमाशा बनाते हैं. हम इस माफिया को मिट्टी में मिला देंगे.”

इससे पहले समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने प्रयागराज की घटना पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा था- “उत्तर प्रदेश में इस तरह से गोली चलना, बम चलना और गैंगवार की तरह दिखना, ये सरकार पूरी तरह से विफल हुई है. ये रामराज्य है जहां खुलेआम बंदूकें चल रही हैं? पुलिस पूरी तरह से विफल है और इसकी जिम्मेदार भाजपा है.”

दरअसल, शुक्रवार को प्रयागराज में विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई.

प्रयागराज के पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने बताया, “शुक्रवार शाम साढ़े पांच बजे के करीब हमें सूचना मिली थी कि सुलेमसराय में उमेश पाल पर उनके घर के बाहर हमला हुआ है, वो कुछ मामलों की पैरवी कर रहे थे. उनकी सुरक्षा के लिए दो गनर दिए गए थे, वो दोनों भी घायल हुए हैं.”

“इस हमले में उमेश पाल की मृत्यु हो गई है और दोनों गनर गंभीर हालत में हैं. परिजनों से तहरीर मिलने के बाद मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी. मामले में जांच के लिए 8-10 टीमें लगा दी गई हैं. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर भी जांच कर रहे हैं.”

इस बीच उमेश पाल हत्या मामले में पुलिस ने गैंगस्टर अतीक अहमद के दो बेटे समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है.

उमेश पाल की सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी की भी मृत्यु हो गई और एक अभी भी घायल है.

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.