पहले पैसा देकर लोग नौकरी खरीदते थे, आज सरकार नौकरी दे रही है और पैसा भी दे रही: सीएम योगी

खिलाड़ियों को नियुक्त पत्र देकर बोले CM योगी, पहले पैसा देकर लोग नौकरी खरीदते थे, आज सरकार नौकरी दे रही

Regional

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ शनिवार लखनऊ में 19वें एशियाई व चतुर्थ पैरा एशियाई खेल-2022 और 37वें राष्ट्रीय खेल-2023 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों के सम्मानित किए।

इस दौरान प्रदेश के 189 उत्कृष्ट खिलाड़ियों को 62 करोड़ पुरस्कार राशि भेंट कर सम्मानित करने के साथ ही स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक विजेता खिलाड़ियों को पुलिस उपाधीक्षक, जिला युवा कल्याण अधिकारी व यात्री/माल कर अधिकारी के रूप में नियुक्ति-पत्र प्रदान किए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सभी खेल प्रतिभाओं को बधाई दी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज 189 खिलाड़ियों को 62 करोड़ से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान की गई है। साथ ही, 07 खिलाड़ियों को नौकरी के पत्र भी जारी किए गए हैं। यही परिवर्तन होता है। पहले…पैसा देकर लोग नौकरी खरीदते थे, आज सरकार नौकरी दे रही है और पैसा भी दे रही है।

उन्होंने कहा, यूपी सरकार ने पहले तय किया है कि, प्रदेश में जो ‘खेलो यूपी ब्लॉक सेंटर‘ स्थापित होंगे, इसमें कोच भी तैनात हों। ब्लॉक स्तर पर अगर कोच होंगे तो हमारे खिलाड़ी और भी अच्छे से निखर पाएंगे। साथ ही कहा, उत्तर प्रदेश, देश में उन अग्रणी राज्यों में से एक है, जिसने अब तक 500 से अधिक खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करके यूपी सरकार में नौकरी दे दी है।

-एजेंसी