असद और गुलाम का एनकाउंटर करने वाली पूरी टीम की सीएम योगी ने की तारीफ

Regional

उन्होंने कहा- “मैं एसटीएफ टीम को बधाई देता हूं. जो अपराध करेगा वो बचेगा नहीं, उसे फांसी होगी और अगर पुलिस से भिड़ेगा तो पुलिस को जवाबी कार्रवाई करनी होगी. यह बहुत ऐतिहासिक कार्रवाई है और बहुत बड़ा संदेश है कि अपराधियों का युग समाप्त हो गया है.”

उन्होंने कहा- “अपराध की राजनीति करने वालों का युग समाप्त हो गया है…जो अपराधी भागे फिर रहे हैं, वो पुलिस के सामने आत्म समर्पण कर दें.”

अतीक़ अहमद के बेटे असद अहमद के एनकांउटर पर यूपी पुलिस एसटीएफ़ के एडीजी अमिताभ यश ने लखनऊ में बताया, “ये यूपी पुलिस और एसटीएफ़ के लिए ज़रूरी केस था क्योंकि एक केस में एक मुख्य गवाह जिसे यूपी पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की थी उसकी हत्या कर दी गई थी. इस केस में आज दो शूटर को एनकाउंटर में मारा गया. इनके पास से परिष्कृत विदेशी हथियार मिले.”

अतीक़ अहमद के बेटे असद को 24 फरवरी को प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड के बाद से पुलिस खोजबीन कर रही थी.

असद और ग़ुलाम पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. असद अहमद पर 24 फरवरी से पहले कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं था.

लेकिन 24 फरवरी को प्रयागराज की सड़क पर उमेश पाल की दिनदहाड़े हत्या के बाद से असद अहमद का नाम यूपी का मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल हो गया था.

Compiled: up18 News