लखनऊ। डॉ. भीमराव आंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, संविधान शिल्पी, सामाजिक न्याय के पुरोधा और वंचितों के प्रखर स्वर, ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!’
अंत्योदय’ एवं लोक-कल्याण हेतु समर्पित बाबा साहब सच्चे अर्थों में मां भारती के महारत्न और लोकतंत्र की पाठशाला हैं। उनका संपूर्ण जीवन हम सभी के लिए पाथेय है।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर वृहद श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, लोगों के जीवन में खुशहाली आए, इसको लेकर एक नई दिशा देने वाले किसी एक नाम की चर्चा होती है तो वह बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी की होती है।
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने दलितों को खुला पत्र लिखा था…’अत्याचार हो रहा है, निजाम की रियासत को छोड़कर महाराष्ट्र या अन्य राज्य की ओर चले आओ, लेकिन किसी भी स्थिति में अपना धर्म मत बदलना’ यह संकल्प था बाबा साहब का…
इसके साथ ही कहा, ‘जीरो पावर्टी’ का हम लक्ष्य प्राप्त करेंगे, यानि गरीबी को पूरी तरह ‘शून्य’ तक पहुंचाएंगे। जिसके पास जमीन नहीं, उसको जमीन का पट्टा, जिसके पास मकान नहीं, उसको मकान की सुविधा, जिसके पास राशन कार्ड नहीं, उसको राशन, जिसके पास ‘आयुष्मान भारत’ की सुविधा नहीं, उसको ₹5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा कवर, जिसके पास पेंशन नहीं, उसको पेंशन की सुविधा उपलब्ध करवाएंगे। जिसके घर तक पानी नहीं पहुंचा है, ‘हर घर नल’ योजना से उसके घर को जोड़ने का कार्य करेंगे।
साभार सहित