UP News: सीएम योगी ने 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

सीएम योगी ने 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का किया शुभारंभ

Regional

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इकाना स्टेडियम में 36वें अखिल भारतीय एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने खेलो इंडिया, फिट इंडिया मूवमेंट या सांसद खेलकूद प्रतियोगिता हो…इन्होंने एक नई खेल संस्कृति को आगे बढ़ाया है…युवा आगे आ रहे हैं। अगर कोई एकल गेम में ओलंपिक में स्वर्ण पदक प्राप्त करता है…तो हम उस खिलाड़ी को प्रदेश सरकार की ओर से ₹06 करोड़ की राशि प्रदान करते हैं।

उन्होंने कहा, 2020 के टोक्यो ओलंपिक में भारत की हॉकी टीम ने कई वर्षों के बाद कांस्य पदक जीता…हमने उस टीम के सदस्य श्री ललित उपाध्याय को सीधे उत्तर प्रदेश पुलिस में डिप्टी एसपी के पद पर नियुक्ति दी। हर गांव में खेल का मैदान हो…हम लोगों ने इसके लिए हर जिला प्रशासन से कह रखा है। बच्चे अगर खेल में रुचि लेंगे तो कम से कम गलत दिशा में नहीं जाएंगे।

साथ ही कहा, हम लोगों ने ₹500 करोड़ का कॉरपस फंड बना दिया है। किसी भी अधिवक्ता की असमय मृत्यु होने पर…उसके परिवार को जो पहले ₹1.5 लाख मिलता था…उस राशि को बढ़ाकर ₹05 लाख उपलब्ध कराने का कार्य किया है।

-साभार सहित


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.