उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अमेठी जिले में दक्षिण पश्चिम एशिया के सबसे बड़े बेवरेज प्लांट ‘SLMG BEVERAGES PVT LTD’ का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति इरानी भी मौजूद रहीं।
बता दें कोकाकोला ने अमेठी में 760 करोड़ रुपये खर्च कर अपना एसएलएमजी बाटलिंग प्लांट स्थापित किया है। औद्योगिक क्षेत्र त्रिशुंडी में 34.48 एकड़ भूमि पर स्थापित प्लांट का शुभारंभ सोमवार को किया गया।
प्रोजेक्ट में करीब 900 लोगों को सीधे रोजगार मिलने की उम्मीद है। अमेठी के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री व सांसद स्मृति इरानी के साथ योगी व मोदी सरकार भी लगातार फिक्रमंद रही है।
एक के बाद एक कल-कारखानों का शुभारंभ कराकर स्मृति अपने संसदीय क्षेत्र में रोजगार सृजन की दिशा में तेजी से बढ़ने के साथ विकास को भी रफ्तार देने में लगी हैं। बीते 25 अगस्त को केंद्रीय मंत्री स्मृति ने औद्योगिक क्षेत्र जगदीशपुर में 433 करोड़ की लागत से स्थापित 13 इकाइयों का लोकार्पण किया था।
वहीं 13 अक्टूबर को गौरीगंज के कौहार मैदान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री स्मृति के साथ सात सौ करोड़ से अधिक की लागत की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया था।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.