रामचरितमानस पर आरजेडी के नेता और नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर यादव के विवादित बयान पर बवाल थमता नहीं दिख रहा है। बीजेपी समेत संतों ने प्रो. चंद्रशेखर की आलोचना की है। वहीं जिस बयान पर घमासान जारी है उसके बारे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमको नहीं पता है। हमको नहीं मालूम है। सीएम नीतीश समाधान यात्रा पर दरभंगा पहुंचे हैं। इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया तो मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको पता नहीं है इस बारे में… हम पूछ लेंगे उनसे।
दरअसल, बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरित मानस को विभाजनकारी बताया है। उन्होंने कहा कि रामचरित मानस दलितों, पिछड़ों और महिलाओं को पढ़ाई से रोकता है।
चंद्रशेखर ने कहा कि मनुस्मृति ने भी समाज में नफरत का बीज बोया, इसलिए संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर ने यह पुस्तक जला दी थी। उन्होंने कहा, ‘मनुस्मृति को बाबा साहब अंबेडकर ने इसलिए जलाया था क्योंकि वह दलितों, वंचितों के हक छीनने की बात करती है।’ इस बयान के लिए राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता की काफी आलोचना हो रही है।
Compiled: up18 News