भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटवार किया है नीतीश कुमार ने कहा कि किसी भ्रष्टाचारी को बचाया नहीं जा रहा है, और न ही कोई भ्रष्टाचारी को बचाएगा.
एक दिन पहले नरेंद्र मोदी ने केरल में अपने संबोधन में कहा था कि भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए कुछ राजनीतिक दल खुलकर सामने आ गए हैं, संगठित होने का प्रयास कर रहे हैं.
पत्रकारों से बातचीत में नीतीश कुमार ने एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उनके साथ काम करने का जो मौक़ा मिला, किस तरह काम किए और किस तरह उन्होंने सब लोगों का ख़्याल रखा.
उन्होंने कहा कि यहाँ भी बिहार के लोगों ने काम करने का मौक़ा दिया है. कोई भी साथ रहे. पिछले कई वर्षों से कितना काम कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना कहा, कोई हैं केंद्र में जो बोलते रहते हैं. हम उस पर ध्यान नहीं देते. किस भ्रष्टाचारी को बचा रहे हैं, कोई भ्रष्टाचारी को बचाएगा. ख़ुद ही सोचना चाहिए न भ्रष्टाचारियों को बचाने का.
बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा, यहाँ तो हम लोगों ने किसी भी भ्रष्टाचारी को इतने दिनों में बर्दाश्त नहीं किया है. एक बात अच्छी तरह जान लीजिए. लेकिन वो क्या बोलते हैं. वो अपना बोलें, हमको उससे क्या मतलब है.
-एजेंसी