भाजपा से दोस्ती वाले बयान पर CM नीतीश ने दी सफाई, मीडिया को लिया आड़े हाथ

Politics

आगे नीतीश ने मीडिया पर भड़ास निकालते हुए यहां तक कह दिया कि आज तो वे मीडिया से बात कर ले रहे हैं लेकिन आगे से मीडिया से बात ही नहीं करेंगे। सब गलत चला रहा है। हम तो मोतिहारी में कह रहे थे कि यहां जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी खुला है, उसमें राज्य सरकार का कितना योगदान है। लोगों को इसे भूलना नहीं चाहिये।

लेकिन इसके बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी को लेकर उन्होंने जो बयान दिया, उसके बाद सियासत गर्मा गई है। सीएम नीतीश ने आज बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखकर कहा कि यही बच्चा हम लोग का सब-कुछ है।

नीतीश ने क्या इशारा किया

बीजेपी से दोस्ती वाले बयान पर नीतीश ने सफाई दी और कहा कि मीडिया ने उनके बयान का गलत मतलब निकाला। इसके बाद नीतीश ने पत्रकारों के सामने ही अपने बगल में खड़े उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखा और कहा, “ये बच्चा ही हम लोग का सब-कुछ है। हम साथ मिलकर अच्छा काम कर रहे हैं।”

नीतीश के इस बयान से कयासों का बाजार फिर गर्म हो गया है कि क्या बिहार की राजनीति में फिर कोई उलटफेर होने वाला है जिसकी भनक अभी तक किसी को नहीं लगी है। पिछले साल अगस्त महीने में बीजेपी से अलग हो कर महागठबंधन के साथ सरकार बनाने के बाद पिछले साल नीतीश ने तेजस्वी को अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.