यूपी के कई जिलों के आसमान में बादलों ने डाला डेरा, मौसम हुआ सुहावना, बारिश की संभावना

Regional

राजधानी लखनऊ समेत यूपी के कई जिलों में आज सुबह से ही बादलों ने डेरा डाल रखा है। जिसकी वजह से मौसम में बदलाव हुआ है, और दिनों की तुलना में दिन के समय थोड़ी ठंड महसूस हो रहा है। इस बीच गर्मी से शुरू होने से पहले प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है

दरअसल, यूपी के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ हफ्तों से प्रदेश के कई जिलों में दिन के समय तेज धूप देखने को मिल रही है। जिससे तापमान बढ़ने के साथ गर्मी का एहसास बढ़ता दिख रहा है। इस समय ज्यादातर शहरों में न्यूनतम तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास है, जो सामान्य से कुछ ज्यादा है। हालांकि, मंगलवार को मौसम का मिजाज सुबह से ही बदला हुआ नजर आ रहा है।

राजधानी लखनऊ और आस-पास के इलाकों में बादल छाए हुए हैं। जिसके कारण मौसम सुहावना बन गया है। वहीं, गर्मी शुरू होने से पहले बारिश थोड़ी ठंड का एहसास करवाएगी। मौसम विभाग की मानें तो मौसम विभाग की माने तो 20 फरवरी तक तापमान बढ़ने का सिलसिला जारी रहेगा। आगामी 20 फरवरी को यूपी के कुछ जिलो में बारिश की संभावना है। जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी, लेकिन फरवरी के अंत तक तापमान फिर बढ़ने की संभावना है।

साभार सहित