उत्तर प्रदेश के कानपुर में डीएवी कॉलेज के सामने एबीवीपी और छात्र प्रिंसिपल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हो गई। छात्रों ने पुलिस से जमकर अभद्रता की। इस दौरान एसीपी बीच सड़क पर ही गिर गए।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रैली में प्रदर्शन कर रहे छात्र भड़क गए। छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स ने मोर्चा संभाला। पुलिस फोर्स के मौके पर आने के बाद भी छात्र नहीं रुके और पुलिस वालों के साथ भी बदतमीजी की।
Kanpur News: डीएवी कॉलेज में छात्रों की रैली में गिरे एसपी pic.twitter.com/KtLn08xSbB
— princy sahu (@princysahujst7) November 9, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों को रोकने का प्रयास कर रहे एसीपी कोतवाली रंजीत कुमार को छात्रों ने धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। सोशल मीडिया में यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एबीवीपी और डीएवी कॉलेज के छात्रों ने हुंकार रैली निकाली। छात्रों ने डीएवी कॉलेज के सामने कालेज प्रिंसिपल और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र भड़क गए और प्रदर्शन उग्र होते देख पुलिस बल ने मोर्चा संभाला। छात्रों को नियंत्रित करने के दौरान एसपी को छात्रों ने धक्का मारा जिससे वो सड़क पर गिर गए।
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि-
डीएवी कॉलेज में छात्रों द्वारा किये गये प्रदर्शन को काबू करने के दौरान एसीपी कोतवाली के ज़मीन पर गिर जाने के सम्बन्ध में एवं पूरे प्रकरण की जांच एडीसीपी पूर्वी श्री लखन सिंह को सौंपने के सम्बन्ध में संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) महोदय द्वारा दी गयी बाइट। @Uppolice pic.twitter.com/QnVbs5sVii
— POLICE COMMISSIONERATE KANPUR NAGAR (@kanpurnagarpol) November 9, 2023
Compiled: up18 News