प्रधान न्यायाधीश CJI यू यू ललित ने मंगलवार को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) के ‘सेंटर फॉर सिटीजन सर्विसेज’ के कार्यालय का यहां जैसलमेर हाउस में उद्घाटन किया। प्रधान न्यायाधीश यूयू ललित एनएएलएसए के प्रमुख संरक्षक हैं।
इस अवसर पर न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति एस के कौल तथा उच्चतम न्यायालय के अन्य न्यायाधीश भी मौजूद थे। एनएएलएसए का गठन विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत किया गया था, जिसका मकसद समाज के कमजोर वर्ग को निशुल्क कानूनी सुविधांए मुहैया कराना तथा लोक अदालतें आयोजित करना है।
-एजेंसी