नई दिल्ली। देश के चीफ जस्टिस यूयू ललित (Chief Justice U.U Lalit) शुक्रवार को ‘बार काउंसिल ऑफ इंडिया’ (Bar Council of India) द्वारा आयोजित एक सम्मान समारोह में पहुंचे थे. इस दौरान CJI ने कहा कि उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने का प्रयास करेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वह लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे.
चीफ जस्टिस ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ज्यादा से ज्यादा संख्या में सुनवाई के लिए मामलों को सूचीबद्ध कर रहा है और इसने पिछले चार दिन में 1,293 विविध मामलों का निपटारा भी किया है. उन्होंने कहा कि पिछले चार दिन में कुल 440 ट्रांसफर याचिकाओं का भी निपटारा किया गया है. न्यायमूर्ति ललित ने कहा, ‘‘मैं अपनी ओर से पूरी ईमानदारी से प्रयास करूंगा और उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.’’
मजाकिया मूड में नजर आए चीफ जस्टिस
वहीं गर्मजोशी से किए गए स्वागत पर चीफ जस्टिस ने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें फूल और गुलदस्ते घर ले जाने के लिए अब एक ट्रक बुलाना पड़ेगा. इस मौके पर सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता भी मौजूद थे. वहीं स्वागत भाषण देते हुए बीसीआई के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि न्यायमूर्ति ललित की 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति देशभर के सभी वकीलों के लिए बड़े गर्व की बात है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.