सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमन्ना ने केंद्र सरकार के पास अगले मुख्य न्यायाधीश के लिए जस्टिस यूयू ललित का नाम भेजा है. बुधवार को केंद्रीय क़ानून मंत्री किरेन रिजिजू ने मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर नए सीजेआई के लिए नाम की सिफ़ारिश भेजने का अनुरोध किया था.
मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रमन्ना ने अपने पत्र की कॉपी जस्टिस ललित को भी सौंपी. जस्टिस रमन्ना 26 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं. जस्टिस ललित को 27 अगस्त को नए सीजेआई के रूप में शपथ दिलाई जा सकती है.
वे देश के 49वें मुख्य न्यायाधीश होंगे लेकिन जस्टिस ललित आठ नवंबर तक ही इस पद पर बने रहेंगे क्योंकि वे उसी दिन रिटायर हो रहे हैं. माना जा रहे हैं कि उसके बाद जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे.
-एजेंसी