टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल को लेकर क्रिस गेल ने की बड़ी भविष्यवाणी

SPORTS

टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. पहला मुक़ाबला श्रीलंका और नामीबिया के बीच खेला जाएगा.
क्रिकेट के कई जानकार दावा कर रहे हैं कि भारत और पाकिस्तान के बीच ट्रॉफ़ी के लिए निर्णायक मुक़ाबला हो सकता है. भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था जबकि दूसरे संस्करण में पाकिस्तान विजेता रहा था.

एक इंटरव्यू में गेल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि फ़ाइनल मुक़ाबला वेस्टइंडीज़ और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा.’’
हालांकि इस दावे के साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज़ की राह आसान नहीं होगी क्योंकि कई विशेषज्ञ खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं हैं

उन्होंने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज़ के लिए यह राह बहुत मुश्किल होगी क्योंकि टीम के कप्तान नए हैं. किरॉन पोलार्ड, आंद्रे रसेल और ब्रावो टीम का हिस्सा नहीं हैं.’’

इनके अलावा सुनील नरेन भी टीम में शामिल नहीं हैं. शिमरॉन हेटमायर भी टीम से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपनी फ्लाइट दो बार छोड़ दी थी.

गेल के मुताबिक वेस्टइंडीज़ एक ‘ख़तरनाक टीम’ है और मैचों के आधार पर सही रणनीति बनी तो चीज़ें उनके पक्ष में जा सकती हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘बेशक जिन खिलाड़ियों को टीम के लिए चुना गया है वो बेहद प्रतिभाशाली हैं और किसी भी टीम के लिए ख़तरनाक साबित हो सकते हैं. जैसा कि सब जानते हैं यह सब कुछ सही रणनीति पर निर्भर करता है. मुझे उम्मीद है टीम अच्छा खेलेगी.’’

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.