जापान के ओकिनावा प्रांत में एक निर्जन द्वीप को एक चीनी महिला ने खरीद लिया है. अब तक महिला की पहचान जाहिर नहीं की गई है लेकिन उनकी उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है.
महिला ने चीनी मीडिया को बताया है कि उनके एक संबंधी की कंपनी ने यानाहा द्वीप खरीदा है. ये द्वीप ओकिनावा मुख्य द्वीप के उत्तर में है और इसके एक हिस्से पर टोक्यो की एक कंसल्टिंग फर्म का स्वामित्व है. इस फर्म को ही महिला अपने रिश्तेदार की कंपनी बता रही हैं.
जापान टाइम्स के हवाले से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार ये फर्म चीनी कारोबार में विशेषता रखती है.
ओकिनावा प्रांत के ही ईज़ेना गांव में कंपनी का दफ़्तर है जिसके मुताबिक़ कंपनी के पास कुल ज़मीन का 50 प्रतिशत है. इसके अधिकतर बीच पर स्थानीय सरकार का नियंत्रण है.
Compiled: up18 News