जी-20 में अपनी भूमिका चीन को खुद तय करनी है, विकल्प भी उपलब्‍ध: अमेरिका

INTERNATIONAL

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार जैक सुलिवन से पूछा गया था कि जी-20 सम्मेलन पर भारत-चीन सीमा तनाव का क्या असर देखने को मिलेगा.

इस पर उन्होंने कहा, “जहां तक जी-20 पर भारत और चीन के सीमा तनाव के असर का सवाल है तो ये बिल्कुल चीन पर निर्भर करता है. अगर चीन वहां आकर स्पॉयलर की भूमिका निभाना चाहता है, तो बेशक ये विकल्प भी उनके पास उपलब्ध है.”

“मेरा मानना है कि अध्यक्ष भारत को उन्हें (चीन) प्रोत्साहित करना चाहिए कि वो भू-राजनीतिक मसलों को एक तरफ़ करते हुए पर्यावरण, बहुपक्षीय विकास, बैंक सुधार, कर्ज़ राहत, तकनीकी जैसे मुद्दों पर ध्यान दे.”

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग नई दिल्ली में इस सप्ताह होने वाली जी-20 समिट में हिस्सा लेने नहीं आएंगे. उनकी जगह चीन के प्रधानमंत्री ली चियांग भारत आएंगे.

Compiled: up18 News