चीन में आज 1 मई को एक हादसा हो गया। दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर गुआंगडोंग प्रांत के मीझोउ में हाईवे का एक हिस्सा अचानक से धंस गया। जानकारी के अनुसार रोड का लगभग करीब 17.9 मीटर यानी कि लगभग 184.3 वर्ग मीटर हिस्सा धंस गया। इस हादसे की वजह से 20 कारें भी फंस गईं। हादसे के बाद हाईवे को बंद कर दिया गया है।
24 लोगों की मौत, 30 घायल
इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई है जिसकी पुष्टि हो गई है। वहीं 30 लोग इस हादसे में घायल हो गए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनका इलाज चल रहा है। हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं।
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
इस हादसे के बाद कुछ लोग अभी भी लापता हैं। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। रेस्क्यू टीम ने ही कार में फंसे कई लोगों को बाहर निकाला।
मामले की जांच शुरू
मामले की जांच शुरू हो गई है। हाईवे रोड का हिस्सा किस वजह से ढहा, इस बात का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
-एजेंसी