आगरा: आश्रम में बच्चो ने किया माता-पिता का पूजन

विविध

आगरा : हमे पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहकर अपने देश की संस्कृति व विचारों को जीवन में धारण करना चाहिए जिससे हमारा जीवन सार्थक हो सके। ये कहना था सिकंदरा स्थित आसाराम स्कुल में सत्संग के दौरान हरिनारायण गर्ग का | श्री योग वेदान्त समिति की ओर से सोमवार को आश्रम में मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि हिंदुस्तान कॉलेज के चैयरमेन डॉ. राजीव उपाध्याय और हेमंत सिकरवार रहे |

महासचिव राजेश चतुर्वेदी ने कहा कि कोई माँ-बाप नहीं चाहते कि हमारा बेटा या बेटी शादी के पहले ही किसी के चक्कर में आकर ओज-तेजहीन, तन-मन व दिल दिमाग से कमजोर हो जाये इसलिए आश्रम में करीब दो सौ भक्तगण मातृ-पितृ पूजन दिवस मना कर अपने बच्चो को अच्छे संस्कार दे रहे है|

संगठन मंत्री सुनील शर्मा ने बताया कि मातृ-पितृ पूजन दिवस यानि सच्चा प्रेम पर्व मनाये, एक दूसरे को प्रेम करके अपने दिल के परमेश्वर को छलकने दे| कोषाध्यक्ष जीडी खंडेलवाल ने बताया कि मातृ-पितृ पूजन पर बच्चों ने माता-पिता को तिलक लगाकर पूजा-अर्चना की और माता-पिता ने बच्चों को हृदय से लगाकर आशीष दिया | स्कूली बच्चो ने शानदार कार्यकर्म कर सभी को भावभीभोर कर दिया |

कार्यक्रम का संचालन प्रीती शर्मा ने किया। इस अवसर पर सचिव धीरज दरयानी, जीवतराम वासवानी, अखिलेश गोयल, तनुज अग्रवाल, निशु सेवकानी, केदारनाथ अग्रवाल, मुकेश नेचुरल, प्रमोद शर्मा, प्रेम, नेत्रराम, विनोद, लाल आदि मौजूद रहे |

-up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.