पिनाहट। कस्बा पिनाहट क्षेत्र में शनिवार को चैत्र माह के शुक्ल प्रतिपदा हिंदू नव वर्ष के मौके पर सरस्वती शिशु मंदिर के सभी छात्र छात्राओं ने प्रभात फेरी निकाली।
नव संवत्सर की प्रभात फेरी मौके पर दर्जनों की संख्या में एकत्रित स्कूल के छात्रों ने अपने हाथों में हिंदू नव वर्ष का बैनर एवं केसरिया झंडे लेकर ढोल नगाड़ों के साथ मोहल्ला मार से लेकर पूरे कस्बा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी निकाली वही चारों तरफ जय श्री राम के नारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो गया।
प्रभात फेरी का जगह-जगह लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत सम्मान किया। इस दौरान स्कूल प्रधानाचार्य बासुदेव सिंह, योगेंद्र सिंह , देवानंद परिहार , राजकुमार गुप्ता ,दिनेश वर्मा, अनिल शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर- नीरज परिहार