आगरा: एमएल खत्री कालेज में बाल प्रतिभा प्रदर्शनी का आयोजन

विविध

आगरा। मुरारीलाल खत्री गर्ल्स इंटर कालेज बाग मुजफ्फरखां में बाल प्रतिभा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने गृह विज्ञान, विज्ञान, भूगोल और चित्रकला आदि विषयों से संबंधित विषयों के माडल बनाकर प्रदर्शित किये।

बच्चों की इस प्रतिभा को कई प्रधानाचार्यों के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद पंकज माहौर ने भी सराहा। श्री माहौर ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर प्रदर्शनी की शुभारंभ किया ।

विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. पूनम मिश्रा ने बताया कि प्रदर्शनी के आयोजन का उद्देश्य बाल प्रतिभा को उभारना है। इस तरह के आयोजनों से छात्र एवं छात्राओं में कांफीडेंस डवलप होता है। इस प्रोत्साहन से उनमें विज्ञान एवं कला आदि के क्षेत्र में कुछ कर गुजरने की इच्छा जाग्रत होती है। इसलिए इस तरह के आयोजन सभी स्कूलों में होते रहने चाहिए।

इस दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य डा. अनिल वशिष्ठ, डा. जीएल जैन, डा. अतुल जैन, डा. ममता शर्मा आदि उपस्थित थे। इन सभी प्रधानाचार्यों ने आयोजन को सराहा। संचालन डा, अर्चना राणा ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

-up18news