मथुरा के गोवर्धन में एक साथ कई बंदरों की मौत से मचा हड़कंप, विदेशी नागरिक को पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ जारी

Regional

आगरा, 05 मई। पड़ोसी जनपद मथुरा की गोवर्धन तहसील में परिक्रमा मार्ग पर एक माह में 60 बंदरों के शव मिलने से सनसनी मच गई है।

अभी तक हर दिन कोई न कोई कोई बंदर मरा हुआ मिल रहा था, लेकिन सोमवार सुबह लोग चौंक गए जब उन्होंने बरगद के एक पेड़ के नीचे 12 बंदरों के शव एक साथ पड़े देखे। इनमें एक घायल बंदर भी मिला, जिसके सिर पर एयरगन का निशान है।

लोगों का आरोप है कि गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर एक यूक्रेनी नागरिक एयरगन से बंदरों की हत्या कर रहा है। लोगों का कहना है कि पहले तो उन्हें लगा कि बंदर किसी बीमारी की वजह से मर रहे हैं, लेकिन सोमवार सुबह एक दर्जन बंदर एक साथ मरे पड़े मिले तो लोगों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बंदरों की हत्या के आरोप में यूक्रेनी नागरिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

बता दें कि गोवर्धन के आन्यौर गांव में गोविंद कुंड स्थित आश्रम के बाहर पिछले डेढ़ महीने से बंदरों की मौत का सिलसिला जारी है, लेकिन लोगों को पता नहीं चल पा रहा था कि बंदरों की मौत आखिर किस वजह से हो रही है। सोमवार को करीब एक दर्जन बंदरों के मरने और कई दर्जन बंदरों के घायल होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो हुजूम लग गया।

सूचना पर पहुंची पशु चिकित्सा टीम ने घायल बंदर के सिर में एयर गन के छर्रे लगे हुए पाए, जिनका उपचार चिकित्सकों द्वारा कर किया जा रहा है। ग्रामीणों में आक्रोश को देखते हुए आश्रम के चारों ओर पुलिस तैनात कर दी गई है।

-साभार सहित