‘कामसूत्र’ पर आधारित रियलिटी टीवी सीरीज प्रोड्यूस करने जा रही हैं चरित्र चंद्रन

Entertainment

चरित्र का कहना है कि कामसूत्र एक प्राचीन हिंदू पाठ है, लेकिन पश्चिम में इसे लेकर बहुत ज्यादा पॉजिटिव थॉट्स नहीं है। अब वक्त है उन चीजों का स्वामित्व वापस लेने की जो हमारे कल्चर से जुड़े हैं। यह इन ग्रंथों की खूबसूरती को दर्शाता है और बताता है कि मॉर्डन सोसायटी इससे क्या सीख सकता है।

इसके अलावा चरित्र शंकरी चंद्रन की बेस्टसेलिंग बुक ‘सॉन्ग ऑफ द सन गॉड’ के टीवी शो को भी प्रोड्यूस करने वाली हैं। यह श्रीलंकाई परिवार की 3 पीढ़ियों की स्टोरी है, जिनकी लाइफ देश के तीन दशक लंबे युद्ध में उलझी हुई है। इसकी स्क्रिप्ट ओलिविया हेट्रीड ने लिखी है।

अपकमिंग ड्रामा सीरीज ‘आरजू’ में दिखेंगी एक्ट्रेस

चरित्र ने अपने अपकमिंग सीरीज के बारे में भी बात की है। वह रीवा राजदान की नोवल पर आधारित ड्रामा सीरीज ‘आरजू’ में एक्टिंग करेंगी। इसके साथ ही वह इसे प्रोड्यूस भी करने वाली हैं।

चरित्र ने इस सीरीज के बारे में बताया कि आरजू एक मुंबई की अमीर लड़की के बारे में है, जो न्यूयॉर्क जाती है और फिर वहीं जिंदगी गुजारती है। चरित्र ने आगे कहा, “यह बहुत ही मजेदार प्रोजेक्ट है और यह कल्चर के बीच टकराव के बारे में है, लेकिन यह रूढ़िवादी नहीं है।”

-एजेंसी