पंजाब में मतदान से पहले अरविंद केजरीवाल पर अलगाववादी होने के गंभीर आरोप लगे तो उन्होंने भी ‘स्वीट आतंकवादी’ कहकर विरोधियों को खामोश करने की कोशिश की है। हालांकि इस मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही। अरविंद केजरीवाल के स्वीट आतंकवादी बयान पर अब पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने पलटवार किया है। चन्नी ने कहा कि आतंकवादी मीठा या कड़वा नहीं होता है।
चमकौर साहिब में वोट डालने पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों से बात की। अरविंद केजरावील के खुद को स्वीट आतंकवादी कहने के सवाल का चन्नी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी… आतंकवादी होता है, वह मीठा या कड़वा नहीं होता है।’
कैसे शुरू हुआ विवाद?
कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में दिल्ली के सीएम और आप आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा था कि वे अलगाववादियों के समर्थक हैं। कुमार विश्वास ने दो दिन पहले दावा किया कि उन्होंने केजरीवाल से पिछले चुनाव में कहा था कि अलगाववादी संगठन या खालिस्तानियों का साथ मत लो, लेकिन उन्होंने (केजरीवाल) ने कहा था कि हो जाएगा, चिंता मतकर।
विश्वास ने आगे कहा कि ‘कैसे चीफ मिनिस्टर बनेगा, उसका फॉर्म्युला भी बता दिया था। भगवंत और फुल्का जी को लड़ा दूंगा… एक दिन वह मुझसे कहता है कि तू चिंता मतकर या तो मैं एक स्वतंत्र सूबे का मुख्यमंत्री बनूंगा…. मैंने कहा कि ये अलगाववाद है, आईएसआई से फंडिंग लेकर फंडिंग हो रही है। कहता है कि तो क्या हो गया फिर स्वतंत्र देश का प्रधानमंत्री बनूंगा।’
केजरीवाल बोले, मैं तो स्वीट आतंकवादी…
केजरीवाल ने कहा कि ये लोग पिछले दो चार दिन से कह रहे हैं कि केजरीवाल पिछले 10 साल से देश के दो टुकड़ने करने की साजिश रच रहा है। दो टुकड़े करके केजरीवाल उनमें से एक टुकड़े का प्रधानमंत्री बनना चाहता है। क्या देश के दो टुकड़े ऐसे ही हो जाएंगे। ये लोग बोल क्या रहे हैं। कह रहे हैं कि 10 साल से साजिश कर रहा है यह आदमी। मैं दिल्ली का मुख्यमंत्री हूं। आपको पता था कि मैं 10 साल से साजिश कर रहा हूं तो इनमें से तीन साल तो कांग्रेस के थे। 7 साल मोदी जी के हैं। तो क्या इनकी एजेंसी सो रही थी। ऐसा लगता है कि सबसे बड़ा आतंकवादी मैं हूं। फिर इन्होंने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया। मैं दुनिया का सबसे स्वीट आतंकवादी होऊंगा जो स्कूल बनवाता है। अस्पताल बनवाता है। लोगों को तीर्थयात्रा पर भेजाता है। ऐसा आतंकवादी तो दुनिया में पैदा नहीं हुआ होगा।
-एजेंसियां
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.