चमोली माणा ग्लेशियर हादसा, सेना ने संभाला रेस्क्यू का मोर्चा, सामने आई पहली तस्वीर

National

देहरादूनः देशभर की निगाहें आज एक बार फिर से उत्तराखंड पर टिक गई हैं. चमोली के माणा में ग्लेशियर टूटने से 57 मजदूर दब गये. जिन्हें सकुशल निकालने की कोशिशें जारी हैं. घटनास्थल पर नेटवर्क की दिक्कत होने के कारण कम्यूनिकेशन नहीं हो रहा है. जिसके कारण मौके की सही स्थिति अभी तक साफ नहीं हो पाई है. इसी बीच चमोली माणा ग्लेशियर हादसे वाले स्थान से पहली तस्वीर सामने आई है. इस तस्वीर में सेना के भारी बर्फबारी के बीच रेस्क्यू अभियान में जुटे हैं. तस्वीर में सेना के जवान अपने कंधों पर ग्लेशियर में दबे मजदूरों को उठाकर सकुशल रेस्क्यू कर रहे हैं.

सेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा ‘गढ़वाल सेक्टर के माणा गांव के पास जीआरईएफ कैंप पर हिमस्खलन हुआ. कई मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. भारी बर्फबारी और मामूली हिमस्खलन के बावजूद भारतीय सेना की आईबेक्स ब्रिगेड ने तेजी से बचाव अभियान शुरू किया. अब तक 10 कर्मियों को बचाया जा चुका है. सेना द्वारा उन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है. अतिरिक्त सैनिकों और उपकरणों को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है.