CESL की प्रबंध निदेशक और CEO महुआ आचार्य ने दिया इस्‍तीफा

Business

सीईएसएल बिजली मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली कंपनियों…एनटीपीसी लि., पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन, आरईसी लि. और पावरग्रिड कॉरपोरेशन… की संयुक्त उद्यम इकाई एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लि. (ईईएसएल) की पूर्ण अनुषंगी है। यह सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के साथ इलेक्ट्रिक वाहन और सस्ती दर पर एलईडी बल्ब वितरित करने की योजना ग्राम उजाला जैसे कार्यों से जुड़ी हुई है।

सूत्र ने कहा, ‘‘सीईएसएल की प्रबंध निदेशक एवं सीईओ महुआ आचार्य ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कंपनी के निदेशक मंडल से भी इस्तीफा दे दिया है। अनुबंध शर्तों के तहत वह 13 जनवरी, 2023 तक अपने पद पर बनी रहेंगी।’’

फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने किस कारण से इस्तीफा दिया है।

सूत्र ने कहा कि वर्ष 2020 में सीईएसएल से जुड़ीं महुआ आचार्य के कार्यकाल में हरित ऊर्जा और दक्षता के विभिन्न उपायों को तेजी से क्रियान्वित करने के अलावा विभिन्न शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के उपयोग के लिये कदम उठाए गए। दिल्ली, पश्चिम बंगाल, गुजरात, केरल समेत आठ राज्यों में उपयोग के लिये 12,000 इलेक्ट्रिक बसों के लिये निविदा जारी हुई। जबकि 20,000 ई-बसों के लिये निविदा को लेकर प्रक्रिया जारी है।

Compiled: up18 News


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.