केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण का दावा: यूपी में आगे बढ़ सकती है बिजली की किल्लत

Regional

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में इस साल बिजली की मांग 31,000 MW के पार जा सकती है। प्राधिकरण ने अनुमान लगाया है कि यूपी में सितंबर 2024 में 31,917 MW की मांग हो सकती है। इसी तरह अप्रैल में 25,379 MW, मई में 28,291 MW, जून में 29,853 MW, जुलाई में 30,581 MW, अगस्त में 31,585 MW की बिजली की मांग पहुंचने का अनुमान है।

पावर कॉरपोरेशन ने किया करार

गर्मी में बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए पावर कॉरपोरेशन ने अधिक से अधिक बिजली की उपलब्धता बनाए रखने के लिए कई नए पावर प्लांट शुरू करेगा। वहीं, दूसरी ओर नए विकल्पों पर भी ध्यान दिया है। कॉरपोरेशन ने करीब 1000 MW सोलर बिजली के लिए सस्ती दरों पर करार किया है। इसके अलावा बैंकिंग के जरिए भी बिजली ली जाएगी। साथ ही पावर कॉरपोरेशन को उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में 660 MW के दो पावर प्लांटों से बिजली का उत्पादन भी शुरू कर दिया जाएगा।

-एजेंसी


Discover more from Up18 News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.