नई दिल्ली। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे कल 13 जनवरी, 2023 को सीईईडी, यूसीईईडी एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगा। CEED परीक्षा के लिए हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर रिलीज किया जाएगा। वहीं UCEED प्रवेश पत्र ऑफिशियल पोर्टल uceed.iitb.ac.in पर रिलीज किए जाएंगे। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे पोर्टल से जाकर हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र को डाउनलोड करने के बाद अगर उसमें कोई गड़बड़ी सामने आती है तो उम्मीदवार 17 जनवरी, 2023 तक सुधार कर सकते हैं।
शेड्यूल के अनुसार, कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फाॅर डिजाइन, सीईईडी (Common Entrance Exam for Design, CEED) और अंडरग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन, यूसीईईडी (Undergraduate Common Entrance Exam for Design, UCEED 2023 ) परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी को किया जाएगा। यह एग्जाम सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित कराया जाएगा।
उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने की अनुमति तभी दी जाएगी, जब वे अपने साथ यूसीईईडी, सीईईडी हॉल टिकट के साथ-साथ आवेदन के दौरान अपलोड की गई रंगीन तस्वीर और एक वैलिड फोटो आईडी कार्ड साथ लेकर आएंगे। इसके बिना उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी। हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
Compiled: up18 News
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.