CBSE 10वीं, 12वीं के लाखों स्टूडेंट्स इस वक्त डेटशीट का इंतजार कर रहे हैं। इस संबंध में लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 10वीं और 12वीं की डेटशीट दिसंबर में जारी की जाएगी। सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा है कि फिलहाल डेटशीट जारी होने के आसार नहीं हैं।
100 प्रतिशत कोर्स पर आधारित होगी परीक्षा
परीक्षा नियंत्रक ने सीबीएसई बोर्ड 2023 के सिलेबस के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि, सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए 100 प्रतिशत कोर्स के आधार पर परीक्षा आयोजित करेगा, जैसा कि 2019-20 तक हुआ करता था। स्टूडेंट्स मार्किंग स्कीम के साथ-साथ ऑफिशियल वेबसाइट से सैंपल पेपर भी डाउनलोड कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें सीबीएसई 10वीं, 12वीं की डेटशीट
स्टूडेंट्स सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
यहां ‘अकादमिक वेबसाइट’ पर क्लिक करें।
अब ‘सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेट शीट 2023 डाउनलोड’ पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर डेट शीट के पीडीएफ पेज का प्रिंटआउट ले लें।
आगे की जरूरत के लिए इसे संभालकर रखें।
-एजेंसी