बिहार के नौकरी के बदले ज़मीन घोटाले में RJD नेताओं के घर CBI की छापेमारी जारी है. सीबीआई जिन आरजेडी नेताओं के घर पर छापेमारी कर रही है उनमें लालू यादव के करीबी माने जाने वाले और एमएलसी सुनील सिंह, सांसद अशफ़ाक़ क़रीम और फ़ैयाज़ अहमद और पूर्व एमएलसी सुबोध राय शामिल है.
सीबीआई की छापेमारी ऐसे समय में हो रही है जब आज बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली जेडीयू-आरजेडी गठबंधन की नई सरकार का विधानसभा में शक्ति प्रदर्शन होना है.
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने इसे राजनीतिक साजिश बताया है. सुनील सिंह को लालू यादव का करीबी माना जाता है और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर साल राबड़ी देवी उन्हें राखी भी बांधती हैं.
सुनील सिंह ने कहा, “ये जानबूझकर किया जा रहा है. इसका कोई मतलब नहीं है. वो ये सोचकर कर रहे हैं कि डर से विधायक उनके पक्ष में आ जाएंगे.”
ये कथित घोटाला उस समय का है जब लालू यादव रेल मंत्री थे. ऐसा दावा है कि लालू यादव के रेल मंत्री रहने के दौरान रेल मंत्रालय में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे ज़मीन ली गई थी.
छापेमारी को लेकर आरजेडी ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा है कि बिहार में सरकार न चला पाने की खुन्नस निकाली जा रही है. आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा है कि आज बिहार के लिए महत्वपूर्ण दिन है और इसलिए डराने के मकसद से आज का दिन छापेमारी के लिए चुना गया है.
बिहार में चल रही छापेमारी को लेकर आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर सवाल खड़ा किया और कहा कि इन संस्थाओं के चरित्र को तहस-नहस कर दिया गया है. उन्होंने कहा, “किस बात की खुन्नस निकाली जा रही है. आप सरकार नहीं चला पाए इसकी? महाराष्ट्र से लेकर बिहार तक आपकी स्क्रिप्ट वही है, बिहार इसका बदला अपनी तरह से लेगा. बिहार की सियासत के लिए आज महत्वपूर्ण दिन है और इन लोगों ने डराने के लिए आज का दिन ही चुना. आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नही लड़ सकते. आप इन्हें ईडी, सीबीआई की नहीं, भाजपा की रेड कहिए. ये संगठन भाजपा के लिए काम करते हैं.”
वहीं, बीजेपी के बिहार अध्यक्ष और सांसद संजय जायसवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी किसी को नहीं फंसाती. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल पहले सीएम नीतीश कुमार ने खुद शिकायत की थी कि बिस्कोमान (बिहार सरकार की सहकारी समिति) से करोड़ों रुपये मिले हैं. संभवतः ये छापेमारी उसी का हिस्सा है.
-एजेंसी
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.