भारत की कई मशहूर हस्तियों का नाम इस्तेमाल करके साइबर धोखाधड़ी के मामले सामने आए हैं. जालसाज़ों के एक ग्रुप पर कई बॉलीवुड एक्टर और क्रिकेटर्स के पैन कार्ड डिटेल्स का इस्तेमाल कर ठगी करने का आरोप है. इन हस्तियों में महेंद्र सिंह धोनी,अभिषेक बच्चन, शिल्पा शेट्टी, माधुरी दीक्षित, इमरान हाशमी का नाम शामिल है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ डीसीपी रोहित मीणा ने इस बारे में जानकारी दी है. मीणा ने कहा, ”जांच अभी जारी है, ऐसे में इस केस पर अभी ज़्यादा कह नहीं सकते.”
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि गिरफ़्तार हुए अभियुक्तों में पुनीत, मोहम्मद आसिफ, सुनील कुमार, पंकज मिश्रा, विश्व भास्कर शर्मा के नाम शामिल हैं.
अभियुक्तों ने कुछ मशहूर हस्तियों के ऑनलाइन उपलब्ध जीएसटी नंबर से उनके पैन कार्ड की डिटेल्स निकालीं और फिर पुणे की एक कंपनी से क्रेडिट कार्ड बनवाए. कंपनी को जब तक इस बारे में पता चलता, तब तक कार्ड से क़रीब 21 लाख रुपये की शॉपिंग हो चुकी थी.
पीटीआई को सूत्रों ने बताया कि अभियुक्तों ने मशहूर हस्तियों के गूगल पर मौजूद जीएसटी नंबर, जन्मतिथि का इस्तेमाल किया और फिर पैन कार्ड बनवाकर उन पर अपनी तस्वीर लगा दी.
उदाहरण के लिए एक पैन कार्ड में अभिषेक बच्चन का पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि थी मगर फोटो एक अभियुक्त पंकज मिश्रा की लगी हुई थी.
क्रेडिट कार्ड दिए जाने के लिए अनिवार्य क्रेडिट स्कोर इन सभी सितारों का बिलकुल सही था, ऐसे में अभियुक्तों को क्रेडिट कार्ड मिलने में देर नहीं लगी.
Compiled: up18 News