आगरा। शहर के इनर रिंग रोड पर रविवार देर रात एक तेज रफ्तार कार और दो बाइकों के बीच हुई भिड़ंत में पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने कार सवारों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। कार सवार युवक लखनऊ से मथुरा जा रहे थे और रास्ता भटकने के चलते यह हादसा हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, लखनऊ के तलहरी थाना सैरपुर निवासी प्रदुम्न और उसका साथी अमित यादव मथुरा जा रहे थे। वे यमुना एक्सप्रेसवे से इनर रिंग रोड पर पहुंचे और जीपीएस की मदद से लोकेशन तलाश रहे थे, तभी रास्ता भटक गए। ताजगंज क्षेत्र के अकबरपुर कट के पास उनकी कार आगे चल रही दो बाइकों से टकरा गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर दूर जा गिरे। कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई और वहीं रुक गई। हादसे में गांव श्यामो निवासी विष्णु, रवि, शमसाबाद निवासी राहुल, दीपक और निशांत गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए। भीड़ ने कार सवार प्रदुम्न और अमित को पकड़ लिया और बेकाबू होकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर ताजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन लोगों का आक्रोश कम नहीं हुआ। सिपाहियों के सामने ही पिटाई होती रही। बीच-बचाव करने पर लोगों ने पुलिस से भी धक्का-मुक्की शुरू कर दी।
स्थिति को गंभीर होते देख थाना ताजगंज का अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया, जिसके बाद किसी तरह हालात को काबू में किया गया। पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस का कहना कि घायलों का इलाज चल रहा है। घटना की जांच जारी है और अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। कार और दोनों बाइकों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर जांच की जाएगी।