आगरा: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए। इनमें आगरा के जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी क्राइम) बसंत कुमार गुप्ता का बेटा कैप्टन शुभम गुप्ता भी शहीद हुआ है। इसकी सूचना घर पर पहुंचते ही कोहराम मच गया। सेना के अधिकारी बसंत कुमार गुप्ता के ताजनगरी स्थित घर पर पहुंच गए।
कैप्टन शुभम गुप्ता का चयन वर्ष 2015 में आर्मी में हुआ था। उन्हें वर्ष 2018 में कमीशन मिला। वह नाइन पैरा में कैप्टन थे।
नई दिल्ली से मिली खबर के अनुसार, कश्मीर के धर्मसाल स्थित बाजीमाल इलाके में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। इसी हमले में कैप्टन शुभम समेत दो कैप्टन और दो जवान शहीद हो गए।
नौ घंटे से ज्यादा वक्त से एनकाउंटर चल रहा है, सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर रखी है, ताकि आतंकी बचकर भाग न सकें। सर्च ऑपरेशन में सेना के राष्ट्रीय राइफल्स के जवानों के साथ पैराट्रूपर्स भी शामिल हुए, लेकिन आतंकी घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही सेना उन आतंकियों के नजदीक पहुंची, वैसे ही आतंकियों की ओर से सेना पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।
आगरा के लिए चौथी बुरी खबर लेकर आया बुधवार
शहरवासियों के लिए बुधवार का दिन चौथी बुरी खबर लेकर आया। सुबह लोगों को प्रमुख उद्यमी परिवार मंगोमल नानकराम के सुनील शर्मा की पत्नी के देहांत की खबर मिली। उसके कुछ देर बाद ही देश-विदेश में विख्यात सर्जन डा एचएस असोपा के देहावसान की खबर ने सभी को नम कर दिया। शाम को तीसरी बुरी खबर दैनिक हिंदुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार मनोज मित्तल की पत्नी के निधन के रूप में आई। रात होते-होते डीजीसी बसंत कुमार गुप्ता के जवान बेटे के शहीद होने की खबर ने झकझोर दिया। जिसने भी इस खबर को सुना वह अवाक रह गया।
Compiled: up18 News